जरुरी जानकारी | इंदौर में तुअर, मसूर के भाव में कमी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को तुअर (अरहर) 150 रुपये और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। चना कांटा 50 रुपये एवं उड़द 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। आज मूंग मोगर के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए व चना दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

इंदौर, 30 अक्टूबर स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में शुक्रवार को तुअर (अरहर) 150 रुपये और मसूर के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। चना कांटा 50 रुपये एवं उड़द 200 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। आज मूंग मोगर के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल कम हुए व चना दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

यह भी पढ़े | Gujarat by-polls 2020: गुजरात उपचुनाव लड़ने वाले 25 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति.

दलहन:

चना (कांटा) 5200 से 5250,

यह भी पढ़े | PM’s Gujarat visit: पीएम मोदी ने आरोग्य वन, एकता मॉल और पोषक पार्क का किया उद्घाटन, जानिए इनकी खासियत.

मसूर 5350 से 5400,

मूंग 7600 से 8000, मूंग हल्की 6000 से 6500,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 5500 से 6500, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 7000 से 7050

उड़द 7600 से 8000, हल्की 6000 से 6500

बटली 3900 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल:

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9100 से 9200,

तुअर दाल फूल 9300 से 9500,

तुअर दाल बोल्ड 9600 से 9900,

चना दाल 6500 से 7000

मसूर दाल 6700 से 7100,

मूंग दाल 8700 से 9000,

मूंग मोगर 9700 से 10200

उड़द दाल 9600 से 9900,

उड़द मोगर 10000 से 10800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल:

बासमती (921) 8500 से 9500,

तिबार 7500 से 8000,

दुबार 6500 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 4500 से 6500,

कालीमूंछ 5000 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2600,

हंसा सैला 2300 से 2550,

हंसा सफेद 2100 से 2300,

पोहा 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\