विदेश की खबरें | ट्रंप ने की ईरान और इजराइल के बीच संघर्षविराम की घोषणा, लेकिन दोनों देशों ने नहीं की पुष्टि
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. हालांकि इजराइल और ईरान ने संघर्षविराम पर कोई बयान जारी नहीं किया है तथा मंगलवार सुबह ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की।
हालांकि इजराइल और ईरान ने संघर्षविराम पर कोई बयान जारी नहीं किया है तथा मंगलवार सुबह ईरान ने इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की।
इजराइल की ‘मेगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि सूर्योदय होते ही इजराइली लोग ईरानी हमलों से बचने के लिए बनाए गए ठिकानों की ओर भागे। इन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
इजराइल ने अब तक ट्रंप की संघर्षविराम की घोषणा के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिससे इजराइल को संभावित रूप से जवाबी हमला करने के लिए अधिक समय मिल गया है।
वहीं ईरान ने अपने सरकारी टेलीविजन पर घोषणा की कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे समग्र संघर्षविराम शुरू हो गया है।
इजराइल के बीरशेबा शहर में ईरान के एक मिसाइल हमले से प्रभावित इमारत से दमकलकर्मियों ने चार लोगों के शव बरामद किए हैं। आपात सेवा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
खोज और बचाव दल ने कहा कि उन्होंने बीरशेबा में एक इमारत से चार शव बरामद किए और अन्य लोगों की तलाश जारी है।
ईरान ने दक्षिणी इजराइल के सबसे बड़े शहर बीरशेबा को निशाना बनाकर यह मिसाइल हमला किया था। कुछ दिन पहले ईरान के हमले में इसी शहर के अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा था।
इसबीच इजराइली सेना ने लोगों से कहा कि वे बम हमले से बचने के लिए बनाए गए आश्रय स्थलों को छोड़ सकते हैं, हालांकि उसने जनता को आने वाले कुछ घंटों तक इन आश्रय स्थलों के करीब ही रहने की सलाह दी।
ट्रंप ने इजराइल और ईरान के बीच संघर्षविराम की घोषणा ईरान द्वारा कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर सोमवार को सीमित मिसाइल हमला किए जाने के तत्काल बाद की।
ट्रुथ सोशल पर ट्रंप की घोषणा में कहा गया कि वाशिंगटन समयानुसार मध्य रात्रि के आसपास शुरू होने वाला संघर्षविराम युद्ध को ‘‘आधिकारिक तौर पर समाप्त’’ करेगा।
अस्थायी संघर्षविराम के पहले चरण के एक घंटे से अधिक समय बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में कहा, ‘‘संघर्ष विराम अब प्रभावी है। कृपया इसका उल्लंघन न करें।’’
इजराइल ने हालांकि संघर्षविराम की पुष्टि नहीं की, लेकिन हमलों को रोक दिया है।
इससे पहले सुबह ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘फिलहाल किसी भी संघर्षविराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर इजराइल ईरान के लोगों के खिलाफ अपने अवैध आक्रमण हमारे समयानुसार सुबह चार बजे से पहले बंद कर दे, तो हमारा उसके बाद अपनी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है।’’
उन्होंने यह संदेश ईरान के समयानुसार सुबह 4:16 बजे पोस्ट किया। अरागची ने अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारे सैन्य अभियानों को रोकने पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)