गया में ट्रक वाहन के ऊपर पलटा, चार लोगों की मौत
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पंचानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में दरियापुर गांव के निकट गया-पंचानपुर सड़क पर बृहस्पतिवार देर रात यह हादसा हुआ।
गया, 22 मई बिहार के गया जिले में ट्रक के एक वाहन के ऊपर पलट जाने से दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पंचानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में दरियापुर गांव के निकट गया-पंचानपुर सड़क पर बृहस्पतिवार देर रात यह हादसा हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रक अपने पीछे आ रहे खनन विभाग के एक वाहन के ऊपर पलट गया। खनन विभाग का वाहन इलाके में गश्त कर रहा था।
मृतकों की पहचान होमगार्ड भोला यादव (56), होमगार्ड दशरथ यादव (55), विशेष सहायक पुलिस कर्मी विनोद शर्मा (55) और चंदन कुमार (20) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
उप महानिरीक्षक (होमगार्ड) पंकज कुमार ने बताया कि दोनों होमगार्ड के परिवार को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ दिए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)