देश की खबरें | आगरा में ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, तीन की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम हुए हादसे के दौरान एक बाइक में आग लग गयी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम हुए हादसे के दौरान एक बाइक में आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हैं जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने सिकंदरा सब्जी मंडी के पास किसी वाहन में टक्कर मार दी जिसके बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश में आगे चल रहे कई वाहनों को भी टक्कर मारता हुआ निकल गया।

उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ किलोमीटर तक कुछ गाड़ियों को घसीटता ले गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया, “टक्कर मारने के बाद ट्रक को रोकने की काफी कोशिश की गयी लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास यातायात पुलिस ने बैरियर लगा दिये, लेकिन ट्रक चालक बैरियर को तोड़ते हुए निकल गया और आगे जाकर एक दीवार से टकरा गया। जब जाकर पुलिस चालक को गिरफ्तार करने में कामयाब हो सकी।”

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इस्लामनगर टेढ़ी बगिया निवासी जाकिर (21), कबीरनगर पुष्पांजलि मार्ग निवासी धर्मेंद्र (29) और धर्मेंद्र गुप्ता (45) के तौर पर हुई है।

राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चलाक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Pitch Report: बुलावायो में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूएसए के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

BMC Election 2026: मुंबई में आज बीएमसी चुनाव के लिए मतदान शुरू, 227 वार्डों में लोकतंत्र की बड़ी परीक्षा

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\