देश की खबरें | ट्रक और कार की टक्कर : दो लोगों की मौत, तीन जख्मी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य जख्मी हो गए।

गोंडा, सात नवंबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य जख्मी हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज-उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही कार से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार रमाकांत वर्मा (55) और अश्वनी मिश्रा (41) की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में अश्विनी मिश्रा की बेटियां प्रतिज्ञा मिश्रा (12) प्रज्ञा मिश्रा (15) और बेटा प्रियांशु मिश्रा (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रावत ने कहा कि बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रंट निवासी अश्वनी मिश्रा अपने मित्र रमाकांत वर्मा की कार से परिवार के साथ डुमरिया डीह स्थित अपनी ससुराल से देर रात घर वापस लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई तरुण कुमार मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\