देश की खबरें | टीआरएस ने हैदराबाद में मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने का वादा किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 23 नवम्बर तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस पार्टी के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र के तहत हर घर में दिसंबर से 20,000 लीटर प्रतिमाह निशुल्क पेयजल की आपूर्ति करने का वादा किया।

जीएचएमसी चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र को जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम सीमाओं में योजना के कार्यान्वयन का अध्ययन करने के बाद इस लाभ को राज्य की अन्य नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायतों तक बढ़ाया जायेगा।

यह भी पढ़े | Maharashtra: ठाणे में MNS नेता जमील शेख की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के बाद, हैदराबाद को इस तरह की योजना मिल रही है। दिसंबर से, प्रतिमाह 20,000 लीटर तक मुफ्त पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इससे शहर में रहने वाले 97 प्रतिशत लोगों को लाभ होगा।’’

राव ने कहा, ‘‘यह केवल पहला कदम है। आगे हम 24 घंटे पानी की आपूर्ति पर काम कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़े | Building Collapses in Kanpur: कानपुर के कुली बाजार में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कोई हताहत नहीं.

जीएचएमसी के लिए चुनाव एक दिसम्बर को होंगे और मतगणना चार दिसम्बर को होगी।

भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव ने दावा किया कि दोनों दल देश को सही दिशा में चलाने में असफल रहे है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)