देश की खबरें | त्रिपुरा : बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में 'बांग्लादेशी तस्कर' की मौत, एक जवान घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक मुठभेड़ में एक कथित बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अगरतला, 17 मार्च त्रिपुरा के उनाकोटि जिले में रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक मुठभेड़ में एक कथित बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान कैलाशहर में मगरोली की सीमा चौकी के निकट तैनात थे कि तभी उन्होंने 15 से 20 लोगों के एक समूह को संदिग्ध सामान लेकर भारत की ओर से सीमा बाड़ की ओर आते देखा।

बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रुकने को कहा लेकिन चेतावनियों को नजरअंदाज कर बांग्लादेशी नागरिक आक्रामक हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों को घेर लिया।

अधिकारी ने बताया, ''जान जाने के खतरे को देखते हुए बीएसएफ के एक जवान ने गोली चलाई, जिससे एक तस्कर की मौत हो गई।''

गोली चलाए जाने से गुस्साए अन्य तस्करों ने बीएसएफ के जवान पर हमला कर दिया लेकिन तभी वहां अन्य जवान मौके पर पहुंच गये और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे हमलावरों को भागने पर मजबूर होना पड़ा।

मृतक की पहचान बांग्लादेश के मौलवी बाजार जिले के दस्तकी गांव के सद्दाम हुसैन (23) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया, ''घटना के दौरान बीएसएफ के एक जवान के माथे पर गंभीर चोट आई है और उसे प्रारंभिक उपचार के लिए नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\