देश की खबरें | कोलकाता में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ तृणमूल का विरोध प्रदर्शन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने रविवार को कोलकाता में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में एक रैली आयोजित की जिसमें इसके नेताओं ने आरोप लगाया कि इस विधेयक का उद्देश्य मुसलमानों की संपत्ति जब्त करना है।
कोलकाता, 30 नवंबर तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने रविवार को कोलकाता में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में एक रैली आयोजित की जिसमें इसके नेताओं ने आरोप लगाया कि इस विधेयक का उद्देश्य मुसलमानों की संपत्ति जब्त करना है।
तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार संविधान का सम्मान नहीं करती और वह राज्यों के साथ कोई चर्चा किए बिना ही इस मामले पर आगे बढ़ रही है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा के इस ‘‘अधिनायकवादी’’ रवैये के कारण देश का संघीय ढांचा खतरे में है।
उन्होंने कहा, ‘‘संविधान की प्रस्तावना राष्ट्र की दृष्टि है। भाजपा सरकार प्रस्तावना के आदर्शों का पालन नहीं कर रही है।’’
‘रानी रश्मोनी रोड’ पर आयोजित रैली में अन्य वक्ताओं में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम और मुरारई विधायक मोसर्रफ हुसैन शामिल थे।
हुसैन ने दावा किया कि वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों की संपत्तियों को जब्त करने और संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए समाज को ध्रुवीकृत करने की साजिश का हिस्सा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)