देश की खबरें | दिल्ली में बारिश की वजह से यातायात प्रभावित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में मंगलवार को बारिश और जलभराव की स्थिति की वजह से कई इलाकों में यातायात की सामान्य आवाजाही प्रभावित रही।

नयी दिल्ली, 18 जुलाई दिल्ली में मंगलवार को बारिश और जलभराव की स्थिति की वजह से कई इलाकों में यातायात की सामान्य आवाजाही प्रभावित रही।

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को यातायात जाम से अवगत कराने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया।

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आईपी ​​फ्लाईओवर के पास एक बस के खराब होने और जलभराव के कारण राजघाट से सराय काले खां की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है। कृपया इस रास्ते से बचें।’’

जलजमाव के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की ओर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में बताया, ‘‘सलीमगढ़ बाईपास पर जलभराव के कारण आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात प्रभावित है। कृपया इस मार्ग से बचें।’’

लक्ष्मण नामक एक यात्री ने बताया, ‘‘बारिश के तुरंत बाद, लाजपत नगर बाजार के करीब, रिंग रोड और उससे जुड़ी मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोपहर में आश्रम चौक के पास सड़क के एक हिस्से में जलभराव हो गया, जिसकी वजह से उक्त इलाके में वाहन रेंगते नजर आए।’’ उन्होंने बताया कि वह रोजाना कार्यालय जाने के लिए इन सड़कों का उपयोग करते हैं।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि आईपी मार्ग के एक ओर के रास्ते पर यातायात बहाल किए जाने के कुछ घंटों बाद ही दोबारा से पानी भर गया। उन्होंने बताया कि यमुना नदी के उफान और दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक रेगुलेटर के क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई।

कुछ दिनों पहले हुई बारिश के कारण दिल्ली सचिवालय के आसपास भी पानी भर गया था और मंगलवार को भी एक बार फिर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि इमारत के प्रवेश द्वार पर जमा पानी 10 मिनट में निकल गया।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, आजादपुर सब्जी मंडी, सिंघू बॉर्डर, पंजाबी बाग, जैतपुर, मीठापुर, शक्ति नगर चौक, लाजपत नगर फ्लाईओवर, मुंडका से नांगलोई, बदरपुर, सरिता विहार और बुद्ध विहार के इलाकों में भी यातायात प्रभावित है।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि अपोलो ट्रैफिक सिग्नल के पास एक बस के खराब होने के कारण बदरपुर से आश्रम की ओर मथुरा रोड पर उत्पन्न जाम की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\