देश की खबरें | रात सवा नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 28 अगस्त ‘’ की विभिन्न फाइल से रात सवा नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि14 मोदी लीड रोजगार मेला

ऑटोमोबाइल, दवा और पर्यटन के क्षेत्रों में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि की ओर अग्रसर है और इससे युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा हुए हैं।

प्रादे130 मोदी लीड पुतिन

पुतिन ने मोदी से जी-20 की बैठक में भाग लेने में असमर्थता जतायी, लावरोव करेंगे रूस का प्रतिनिधित्व

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें रूसी नेता ने नयी दिल्ली में अगले महीने आयोजित होने वाले जी- 20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने में अपनी असमर्थता से अवगत कराया

प्रादे63 हरियाणा नूंह लीड यात्रा

नल्हड़ मंदिर में 15 साधु-संतों, दक्षिणपंथी समूह के नेताओं ने की पूजा

नूंह (हरियाणा): ‘सर्व जातीय हिंदू महापंचायत’ के ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के मद्देनजर किले में तब्दील नूंह के जिला प्रशासन ने 15 साधु- संतों और दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं को सोमवार को हरियाणा के इस जिले के नल्हड़ इलाके में स्थित शिव मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी।

प्रादे117 गुरुग्राम पोस्टर प्राथमिकी

गुरुग्राम : झुग्गी बस्ती में लगे पोस्टर, मुसलमानों से जगह छोड़ने को कहा, प्राथमिकी दर्ज

गुरुग्राम, हरियाणा के गुरुग्राम की एक झुग्गी बस्ती में कुछ दुकानों की दीवारों पर आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिनमें मुसलमानों से सोमवार तक जगह छोड़ने को कहा गया है, अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है।

प्रादे126 चंद्रयान रोवर लीड गड्ढा

चंद्रयान-3 : रोवर प्रज्ञान चंद्रमा की सतह पर एक गड्ढे के नजदीक पहुंचा, पीछे जाने का निर्देश

बेंगलुरु, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि चंद्रयान-3 मिशन के तहत भेजा गया ‘रोवर’ प्रज्ञान चंद्रमा की सतह पर अपनी अवस्थिति के ठीक आगे चार मीटर व्यास के एक गड्ढे के करीब पहुंच गया, जिसके बाद उसे पीछे जाने का निर्देश दिया गया।

प्रादे69 इसरो आदित्य एल1

सूर्य मिशन के तहत आदित्य-एल1 को दो सितंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा: इसरो

बेंगलुरु: चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सूर्य के अध्ययन के लिए तैयार भारत की पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला ‘आदित्य-एल1’ को दो सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किए जाने की सोमवार को घोषणा की।

दि34 न्यायालय ध्वस्तीकरण मथुरा

कृष्ण जन्मभूमि के पास कथित अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान संबंधी याचिका का निस्तारण

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के पास कथित अवैध निर्माण हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान से संबंधित एक याचिका का सोमवार को निस्तारण कर दिया और याचिकाकर्ता को दीवानी अदालत के समक्ष राहत के लिए अनुरोध करने की स्वतंत्रता दी।

प्रादे116 बंगाल दूसरी लीड ममता

भाजपा इस साल दिसंबर में करा सकती है लोकसभा चुनाव, प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुक किए: ममता

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस साल दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए सभी हेलीकॉप्टर पहले से ही बुक कर लिए हैं।

प्रादे35 उप्र प्राथमिकी विधायक

दलितों की पिटाई के आरोप में भाजपा विधायक के भतीजे समेत 12 अन्‍य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तुलसीपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्‍य लोगों के खिलाफ दलितों की पिटाई करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रादे42 बिहार नीतीश

हमारी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं, हम सबको एकजुट करना चाहते हैं : नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का संयोजक बनाए जाने संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सबको एकजुट करना चाहते हैं।

वि26 पाकिस्तान दूसरी लीड इमरान

तोशाखाना मामला : दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली इमरान खान की याचिका पर मंगलवार को फैसला

इस्लामाबाद, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन साल की जेल की सजा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली उनकी याचिका पर वह मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा।

वि24 लीबिया इजराइल मंत्री

इजराइल के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद लीबिया की विदेश मंत्री निलंबित

काहिरा, लीबिया के प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्रियों में से एक अब्दुल हामिद दबीबा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री नाजला मंगौश को निलंबित कर दिया है।

अर्थ31 लीड रिलायंस उत्तराधिकार

मुकेश अंबानी ने उत्तराधिकार योजना आगे बढ़ाई, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के निदेशक मंडल में

मुंबई, रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपनी उत्तराधिकार योजना पर अमल शुरू करते हुए सोमवार को कहा कि पुत्री ईशा और पुत्र आकाश तथा अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।

अर्थ50 सेबी नियम

सेबी ने शेयर बाजारों के लिये ‘उपयुक्त एवं उचित’ नियमों मे किया बदलाव

नयी दिल्ली, पूंजी बाजार नियामक सेबी ने शेयर बाजारों और ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने वाले अन्य संस्थानों के लिये ‘उपयुक्त एवं उचित’ (फिट एंड प्रॉपर) मानदंडों के संदर्भ में नियमों में बदलाव किया है। इस बदलाव से ऐसे संस्थानों के खिलाफ पारित कोई भी निर्देश उनके संचालन को प्रभावित नहीं करेगा।

खेल 2 एथलेटिक्स विश्व भारत

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने

बुडापेस्ट, ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए । उन्होंने पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की ।

खेल27 खेल कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल के बाद भी मुश्किल परिस्थितियां रोमांचित करती हैं: कोहली

बेंगलुरू, विराट कोहली ने अपने शानदार करियर के दौरान कई बाधाओं को पार किया लेकिन भारत के पूर्व कप्तान ने सोमवार को कहा कि आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 उनके सामने नई चुनौती लेकर आएगा जिसका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेढ़ दशक के बाद वह अब भी लुत्फ उठाते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)