खेल की खबरें | ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तोक्यो ओलंपिक में भारत का गुरूवार का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
तोक्यो, 28 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में भारत का गुरूवार का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
तीरंदाजी :
अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरूष व्यक्तिगत अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच , सुबह 7 . 30 से
बैडमिंटन :
पी वी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , सुबह 6 . 15 से
मुक्केबाजी :
सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरूष प्लस 91 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8 . 15 से
एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16 , दोपहर 3. 35 से
घुड़सवारी :
फौवाद मिर्जा , सुबह छह बजे से
गोल्फ :
अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4 बजे से
हॉकी :
भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरूष पूल ए मैच , सुबह छह बजे से
नौकायन:
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरूषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 5.20 से
सेलिंग :
केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ
नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेसर रेडियल रेस
विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेसर रेस
निशानेबाजी :
राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)