देश की खबरें | टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, तृणमूल ने भाजपा पर लगाया आरोप

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बैरकपुर, 19 नवंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आकाश प्रसाद(22) को कई बार चाकू मारा गया और उसके ऊपर देशी बम फेंके गए।

यह भी पढ़े | Chhath Puja 2020: नगर निगम पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ ने COVID-19 के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर और जल निकायों के पास छठ पूजा पर लगाया प्रतिबंध.

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को देर रात भाटापारा के जगदल थाने के पास पालघाट रोड पर हुई।

उन्होंने कहा कि जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े | Jammu and Kashmir: 12 घंटे के अंदर जम्मू-कश्मीर में दूसरी मुठभेड़ शुरू.

तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या के लिए भाजपा को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि यह क्षेत्र में पार्टी के समर्थकों में दहशत पैदा करने का प्रयास है।

टीएमसी के जिलाध्यक्ष ज्योतिप्रियो मलिक ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा नेतृत्व द्वारा रची गई साजिश में प्रसाद की हत्या की गई।

राज्य मंत्री मलिक ने कहा, “वह भाटापारा नगर पालिका के वार्ड संख्या 12 में पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था और भाजपा उसे लंबे समय से हटाना चाहती थी।”

बैरकपुर से लोकसभा सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा,‘‘मृतक के खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित थे। इस मामले में भाजपा किसी भी तरह से शामिल नहीं है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\