देश की खबरें | मनरेगा राशि जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली में दो अक्टूबर को प्रदर्शन करेगी टीएमसी: अभिषेक बनर्जी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) सहित अन्य योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के हिस्से की राशि रोके जाने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन करेगी।
कोलकाता, 21 जुलाई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) सहित अन्य योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के हिस्से की राशि रोके जाने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन करेगी।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूरे देश में यह नारा गूंज रहा है कि 2024 में भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी और नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ केंद्र में अगली सरकार बनाएगा।
कोलकाता में शहीद दिवस पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक ने आरोप लगाया, “केंद्र ने बदले की राजनीति के तहत बंगाल की राशि रोक दी है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, हम मनरेगा के तहत बंगाल के हिस्से की राशि रोके जाने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन करेंगे। हम दो अक्टूबर को कृषि भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे।”
अभिषेक ने केंद्र सरकार के कथित सौतेले व्यवहार के खिलाफ विरोध जताने के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं से पांच अगस्त को पश्चिम बंगाल के हर हिस्से में प्रत्येक भाजपा नेता के घर का घेराव करने को कहा।
उन्होंने कहा, “राज्य के विकास के लिए काम करने के बजाय भाजपा की बंगाल इकाई के नेता केंद्र के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं और उससे प्रदेश के गरीब लोगों के हक की राशि रोकने के लिए कह रहे हैं। पांच अगस्त को हम राज्य में प्रत्येक भाजपा नेता के घर का घेराव करेंगे। किसी बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति की आवाजाही बाधित न करें, लेकिन भाजपा नेताओं को न तो बाहर निकलने दें और न ही अंदर जाने दें।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रदर्शन करने के अभिषेक के आह्वान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं के घरों के बाहर विरोध-प्रदर्शन प्रखंड (ब्लॉक) स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए, वह भी घरों से 100 मीटर की दूरी पर, ताकि वे अपने ही घर में प्रवेश करने या बाहर निकलने में बाधा डालने का आरोप न लगा सकें।”
मार्च में, ममता ने मनरेगा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल के हिस्से की राशि जारी नहीं करने के केंद्र सरकार के कथित कदम के खिलाफ दो दिवसीय प्रदर्शन किया था।
विपक्षी गठबंधन के बारे में अभिषेक ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)