नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर अमेरिकी ‘फुटवियर’ और परिधान ब्रांड टिम्बरलैंड रिलायंस रिटेल के साथ वापस आ गया है। अब ये उत्पाद कंपनी के फैशन ई-टेल मंच आजियो की सूची में शामिल हो गया है।
इससे पहले, टिम्बरलैंड को स्थानीय बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा और इसी प्रकार के स्थानीय ब्रांड वुडलैंड के साथ कानूनी विवाद के कारण 2015 में भारत में अपने खुदरा स्टोर बंद करने पड़े थे।
अमेरिका स्थित वीएफ कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी टिम्बरलैंड और वुडलैंड बौद्धिक संपदा को लेकर कानूनी विवाद में फंसे थे। इसका कारण दोनों के प्रतीक चिन्ह और उत्पादों का समान होना था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘‘आजियो, एच एंड एम, टिम्बरलैंड जैसे कुछ नए ब्रांड पेश करने के माध्यम से अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर रहा है।’’
रिलायंस रिटेल की अनुषंगी की अनुषंगी रिलायंस ब्रॉन्ड का टिम्बरलैंड के साथ 2009 में वितरण और लाइसेंस समझौता हुआ था।
पिछले महीने, रिलायंस रिटेल ने स्वीडन की फैशन कंपनी एच एंड एम के उत्पादों को अपने मंच पर लाने की घोषणा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)