Asia Cup 2023: तिलक वर्मा को मिले मौके पर उतरना होगा खरा, लिस्ट ए की लय को एकदिवसीय में जारी रखने की होगी उम्मीद
तिलक वर्मा (Photo Credits: Twitter)

डबलिन, 22 अगस्त एशिया कप के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम में पहली बार चुने जाने के बाद युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह लिस्ट ए क्रिकेट की अपनी फॉर्म को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जारी रखने में सफल होंगे. वामहस्त बल्लेबाज वर्मा ने इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए पदार्पण किया था. वह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम में सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वर्मा ने लिस्ट ए क्रिकेट में 25 मैचों में 56.18 के प्रभावी औसत से रन बनाये हैं. उन्होंने इस दौरान पांच शतक और इतनी ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. यह भी पढ़ें: इबादत हुसैन चोट के कारण एशिया कप से बाहर, तंजीम साकिब को बांग्लादेश टीम में मिली जगह

वर्मा ने एक वीडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैं एकदिवसीय क्रिकेट खेलने को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं. मैंने अपने राज्य के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और अंडर-19 (स्तर) में भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे विश्वास है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एकदिवसीय में सीधे एशिया कप में पदार्पण करूंगा. मैंने भारत के लिए वनडे खेलने का सपना हमेशा देखा है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’’

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह मेरा सपना था कि भारत के टी20 में पदार्पण करने के एक साल के अंदर वनडे में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं। मुझे टी20 में देश के लिए खेलने का मौका मिला और फिर एशिया कप में मुझे बुलावा आ गया। मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं.’’

वर्मा ने कहा कि भारतीय और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल के दौरान हमेशा उनका साथ दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित भाई ने हमेशा मेरा समर्थन किया है. जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो वह खुद ही मेरे पास आते थे. मैं शुरुआत में आईपीएल में थोड़ा नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे खेल का लुत्फ उठाने की सलाह दी और कहा कि जब भी किसी मदद की जरूरत हो तो मैं उन से संपर्क कर सकता हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)