देश की खबरें | श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी की सुरक्षा की समीक्षा कर सकती है तिहाड़ जेल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की तिहाड़ जेल श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकती है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर धमकियां मिली हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली की तिहाड़ जेल श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकती है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर धमकियां मिली हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पूनावाला नवंबर 2022 से तिहाड़ जेल में बंद है। उसे अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ वालकर (27) की हत्या और उसके शव के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगल में फेंकने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

पूनावाला को फिलहाल खतरे की आशंका के चलते तिहाड़ जेल संख्या 4 की एकांत कोठरी में रखा गया है।

मीडिया में आई खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी द्वारा मुंबई पुलिस के समक्ष किये गए खुलासे के मुताबिक पूनावाला, बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है।

तिहाड़ जेल से एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘अभी तक हमें पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों से, लॉरेंस गिरोह से पूनावाला को खतरे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। अगर हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है, तो हम उसकी सुरक्षा की समीक्षा कर सकते हैं।’’

सिद्दीकी(66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने ली थी। बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके कई साथी तिहाड़ जेल में बंद हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\