देश की खबरें | मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बाघ मृत मिला

बालाघाट (मप्र), तीन अप्रैल मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के चिखलाबड्डी गांव के जंगल में रविवार को एक बाघ मृत पाया गया।

बालाघाट के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) नरेंद्र कुमार सनोडिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘’‘चूंकि उक्त क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ी है, इसलिए बाघों के बीच इलाके को लेकर लड़ाई से इनकार नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने कहा कि बाघ की उम्र करीब दो साल थी।

उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत शव का पोस्टमॉर्टम तथा अंतिम संस्कार कराया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सनोडिया ने बताया कि लालबर्रा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चिखलाबड्डी जंगल में रविवार सुबह करीब 8 बजे इस बाघ का शव मिला। शव पर चोट के गहरे निशान मिले हैं।

सं रावत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)