देश की खबरें | बाघ ने कॉर्बेट रिजर्व में मोटरसाइकिल सवारों पर किया हमला, एक को घसीटकर ले गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से होकर गुजरते रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीताल जिले के मोहान के पास एक बाघ ने दो मोटर साइकिल सवारों पर हमला कर दिया और उनमें से एक को घसीटकर कोसी नदी की तरफ ले गया । विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

ऋषिकेश/देहरादून, 17 जुलाई उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से होकर गुजरते रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनीताल जिले के मोहान के पास एक बाघ ने दो मोटर साइकिल सवारों पर हमला कर दिया और उनमें से एक को घसीटकर कोसी नदी की तरफ ले गया । विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

जानकारी के अनुसर बाघ जिस व्यक्ति को घसीटकर ले गया, अभी तक उसके बारे में जानकारी नहीं मिली है जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सडक पर धरना देकर जाम लगा दिया ।

सूत्रों ने बबताया कि ग्रामीणों के इस धरना- प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे कांग्रस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर इस मसले पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाघ ने शनिवार रात सवा आठ बजे प्रदेश के नैनीताल जिले के मोहान के पास सड़क से गुजर रहे उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के जिहल गांव के रहने वाले दो मोटर साइकिल सवारों—अफ़सरुल और अनस पर पीछे से हमला कर दिया जिससे वे मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर पडे़ ।

इसमें कहा गया है कि नीचे गिरते ही बाघ ने अफ़सरुल को जबड़ों में दबोच लिया और कोसी नदी की ओर भाग गया । अफ़सरुल बाइक पर पीछे बैठे था तथा अनस बाइक चला रहा था । दोनों अल्मोड़ा घूमने के बाद घर लौट रहे थे ।

प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने कहा कि अफसरूल की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है ।

कॉर्बेट बाघ अभयारण्य के निदेशक धीरज पाण्डे ने बताया कि घटनास्थल कॉर्बेट की सर्पदुली रेंज का है जहां से अफ़सरुल को लेकर बाघ कोसी नदी या मोहान यानि रामनगर वन प्रभाग की तरफ ले गया है ।

उन्होंने बताया कि सामान्यत: यहां तीन बाघ दिखते हैं जिनमें से एक को गश्त में लगे दल ने बीती रात घटनास्थल के पास आठ बजे के लगभग रानीखेत सडक पार करते देखा था ।

पाण्डे ने बताया कि बीती रात ही मोहान, सर्पदुली व मैदावन रेंज के कर्मचारियों को सक्रिय कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि अफ़सरुल की खोज के लिए दो ड्रोन कैमरों के अलावा दो पालतू हाथी भी लगाए गए हैं।

इस बीच, घटना से आक्रोशित ग्रामवासी शनिवार रात से ही मोहान के पास सडक पर धरने पर बैठ गए जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया । ग्रामीणों की मांग है कि कॉबेट पार्क के निदेशक, वन प्रभागीय अधिकारी और उपजिलाधिकारी मौके पर आएं तथा बाघ से सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने का उन्हें आश्वासन दें तभी वे धरना खोलेंगे ।

कांग्रेस नेता हरीश रावत भी रविवार को उनके साथ धरने में शामिल हुए तथा मुख्यमंत्री से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ।

उन्होंने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में लगातार गश्त कराने तथा मोटर साइकिल सवारों को समूह में जाने की अनुमति देने के संबंध में अधिकारियेां को निर्देश देने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाघों की गतिविधियों के चलते बच्चों को स्कूल जाने और जंगलों में घास लेने जाने वालों को परेशानी हो सकती है जिससे बचने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\