देश की खबरें | झारखंड में मोटरसाइकिल और एसयूवी की टक्कर में तीन युवकों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के लातेहार जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
लातेहार (झारखंड), दो जनवरी झारखंड के लातेहार जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए युवकों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच थी और मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।
अधिकारी ने बताया कि मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर एक कॉलेज के पास हुई दुर्घटना में युवकों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग युवकों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लातेहार थाने के प्रभारी दुल्लर चोड़े ने बताया कि युवकों की पहचान बलबीर उरांव, अरविंद उरांव और प्रेम उरांव के रूप में हुई है। सभी मनिका थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंकी गांव के निवासी थे। स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) से आमने-सामने की टक्कर में उनकी मौत हो गई।
बुधवार को हुई इस घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)