Human Trafficking: मानव तस्करी की आरोपी तीन महिलाओं ने सीओ कार्यालय के सामने आत्महत्या की कोशिश की

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मानव तस्करी के आरोपों का सामना कर रही तीन महिलाओं ने पुलिस अधिकारी के कार्यालय के समक्ष जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मानव तस्करी (Photo Credits: Pixabay)

मुजफ्फरनगर, 5 पांच मार्च : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मानव तस्करी के आरोपों का सामना कर रही तीन महिलाओं ने पुलिस अधिकारी के कार्यालय के समक्ष जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया जहां से बाद में उन्हें छुट्टी दे गई.

पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं ने सदर क्षेत्राधिकारी के कार्यालय के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिलाओं द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के मुताबिक वे सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रही हैं और उनके पति व ससुराल पक्ष ने भी मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें छोड़ दिया है. यह भी पढ़ें : कोविड-19 : अरुणाचल प्रदेश में तीन नए मरीज, अंडमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई

उन्होंने बताया कि इन तीनों महिलाओं को तीन जनवरी को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था. क्षेत्राधिकारी (सीओ) बिजेंद्र भड़ाना ने बताया कि तीनों महिलाओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. कोतवाली थाना के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें घर भेज दिया गया.

Share Now

\