विदेश की खबरें | पश्चिमी नेपाल में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी नेपाल के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
काठमांडू, 28 दिसंबर पश्चिमी नेपाल के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक बागलुं जिले में दो घंटे पांच मिनट के अंतराल में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। केंद्र ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र अधिकारी चौर था।
केंद्र के मुताबिक इसी प्रकार रात दो बजकर सात मिनट पर 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसका केंद्र खुंगा था। इसी प्रकार तड़के तीन बजकर 28 मिनट पर चार तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसका केंद्र अधिकारी चौक था।
भूकंप निगरानी केंद्र ने बताया कि ये भूकंप के झटके वर्ष 2015 में आए भूकंप के बाद के झटके नहीं थे बल्कि नया भूकंप था।
इन झटकों से नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल के गोरखा जिले में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें नौ हजार लोगों की मौत हुई थी और करीब 50 हजार भवनो को क्षति पहुंची थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)