विदेश की खबरें | पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आईईडी विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 18 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की चपेट में पुलिस वाहन के आने से हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

कराची, 15 अप्रैल पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की चपेट में पुलिस वाहन के आने से हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि मस्तुंग ज़िले में ड्यूटी से वापस आ रहे बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी के एक वाहन को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया।

उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी प्रांतीय पुलिस सेवा का हिस्सा है।

रिंद ने बताया कि बलूचिस्तान कॉन्स्टैबुलरी के ये जवान, बलूच यकजेहती समिति के नेताओं और बीएनपी-एम कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी—मेंगल (बीएनपी-एम) द्वारा आयोजित धरने के लिए तैनात किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान प्रांत में हाल के महीनों में उग्रवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\