देश की खबरें | बहराइच में दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प में तीन व्यक्ति घायल, दो गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के हरदी थानांतर्गत सधुवापुर गांव में चाय की एक दुकान पर अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई एक झड़प में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
बहराइच, दो जनवरी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के हरदी थानांतर्गत सधुवापुर गांव में चाय की एक दुकान पर अलग-अलग समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई एक झड़प में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सुसंगत धाराओं में एक मामला दर्ज करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। हालांकि अधिकारियों ने सांप्रदायिक कोण के दावों को खारिज करते हुए इसे दो पक्षों के बीच निजी विवाद बताया है।
महसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. के. श्रीवास्तव ने बृस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि हरदी थानांतर्गत सधुवापुर में चाय की एक दुकान पर टिक्की खाने के दौरान गांव निवासी गुलशन बाजपेई तथा इबरान नामक व्यक्तियों के बीच लड़ाई हो गयी।’’
उन्होंने बताया कि इबरान के पिता सिपाही ने हरदी थाने में दी गई एक लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि गांव निवासी सर्वेश बाजपेई और गुलशन बाजपेई ने उनके पुत्र इबरान (23), पुत्री साकरूना (40) व परिवार सदस्य नूरजहां (48) को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि इबरान के पिता की शिकायत पर हरदी थाने में आरोपी गुलशन बाजपेई व सर्वेश के खिलाफ एक मामला दर्ज करके गुलशन व सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घायलों की हालत सामान्य एवं खतरे से बाहर है।
श्रीवास्तव ने बताया कि घटना आसपास रहने वाले दो परिवारों के बीच पुरानी आपसी रंजिश का परिणाम थी।
गौरतलब है कि सधुवापुर हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई हिंसा में रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्र (21) की मृत्यु हो गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)