देश की खबरें | पीलीभीत में कार-मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के बीसलपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीलीभीत (उप्र), तीन मई जिले के बीसलपुर-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से एक महिला और दो पुरुषों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम बरखेड़ा थाना क्षेत्र के मछवाखेड़ा गांव के पास हुई।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो वर्षीय बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

बरखेड़ा थाने के प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार विश्नोई ने मीडिया को बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना में शामिल कार जब्त कर ली गई है। उन्होंने कहा, "औपचारिक शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

पुलिस के अनुसार, बरखेड़ा के बर्रामऊ गांव के निवासी विनोद कुमार (26) अपनी पत्नी राखी (22), दो वर्षीय बेटे अनमोल और साले सुनील (24) के साथ बहेड़ी क्षेत्र के दियुरनिया गांव से लौट रहे थे।

जब वे मछवाखेड़ा गांव के पास अपनी मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी बीसलपुर की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विनोद और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।

विनोद की पत्नी और बेटे को गंभीर चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि राखी ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\