जयपुर, 13 मार्च राजस्थान में सांचौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में एक ट्रोला और कार की भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस जांच अधिकारी और पुलिस उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर मंगलवार देर रात सांचौर में कारोला फांटा के पास एक कार आगे चल रहे ‘ट्रोला’ (एक प्रकार का मालवाहक वाहन) में जा घुसी। उनके अनुसार इस हादसे में डेडवा निवासी ओमप्रकाश विश्नोई (35) उनके बेटे अनिल विश्नोई (12) और भतीजे नरेश (10) विश्नोई की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये तथा ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
शर्मा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सांचौर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)