सीतापुर में बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल

सीतापुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गये.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सीतापुर (उप्र), 3 जुलाई : सीतापुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक दंपत्ति समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य कई घायल हो गये. प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : टीएमसी ने बंगाल में ‘पारिवारिक शासन’ को खत्म करने के शाह के संकल्प का मजाक उड़ाया

उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पीएल मौर्य ने 'पीटीआई-' को बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना ग्राम सेमरा नगरौली में हुई, जहां खेतों में धान की रोपाई कर रहे संपत (32) और उसकी पत्नी भूला देवी (30) की मौत हो गई और तीन अन्य मजदूर बिजली की चपेट में आने से घायल हो गए.

Share Now

\