आइजोल, 28 जून मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं जिससे पूर्वोत्तर राज्य में रविवार को इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 151 तक पहुंच गई है।
राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के तीन नए मामलों में से दो ममित जिले से तथा एक मामला आइजोल में सामने आया है।
यह भी पढ़े | देश में कोरोना मरीजों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 24 घंटे में मिले 19 हजार 906 नए केस, 410 की हुई मौत.
बयान में कहा गया कि इन लोगों में से दो महाराष्ट्र से और एक दिल्ली से लौटा था। तीनों की हालत खतरे से बाहर है।
राज्य में इस समय 96 संक्रमित लोगों को इलाज चल रहा है और 55 लोग ठीक हो चुके हैं।
इस बीच, मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ललथंगलियाना ने कहा कि राज्य में वापस आए सभी लोगों की जांच लगभग पूरी होने वाली है।
उन्होंने कहा कि अभी लगभग दो हजार अन्य लोग राज्य लौटेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 2,424 लोगों को संस्थागत पृथक-वास में रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY