देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,744 हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, छह जनवरी अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,744 हो गए।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ईस्ट सियांग, पक्के केसांग और लोहित जिले में एक-एक मामला सामने आया है।

राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि दो मरीजों में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और उन्हें कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है। सभी तीन मामले ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ में सामने आए।

एसएसओ ने बताया कि मंगलवार को 11 और लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। राज्य में अभी तक कुल 16,609 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 99.19 प्रतिशत हो गई।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 79 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, वहीं 56 लागों की यहां वायरस से मौत हुई। राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है।

इस बीच, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य में कोविड-19 के कम होते मामलों पर खुशी जाहिर की और वैश्विक महामारी से निपटने में सतत प्रयासों के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया।

खांडू ने ट्वीट किया, ‘‘ खबरों के अनुसार.... अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है। उपचाराधीन मामले 100 से कम हैं और राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99 प्रतिशत से अधिक है। हमारे स्वास्थ्य कर्मियों का महामारी से निपटने में निरंतर प्रयास के लिए धन्यवाद।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\