देश की खबरें | नाोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नोएडा (उप्र), 22 जनवरी कार में लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने कार में लिफ्ट देकर एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड और डेबिट कार्ड लूट लिया था। आरोपियों ने व्यक्ति के खाते से अपने खाते में 42 हजार रुपये भी हस्तांतरित करवा लिए थे, साथ ही उन्होंने पीड़ित के दोस्तों से भी अपने-अपने खाते में 10-10 हजार रुपये हस्तांतरित करवाए थे।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीटा-दो थाने की पुलिस ने रविवार रात को एक मुठभेड़ के बाद धर्मपाल, मोहित कुमार सिंह, अनुराग यादव को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस की गोली लगने से धर्मपाल और मोहित घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि बदमाश कार में सवार होकर निकलते तथा राहगीरों को कार में लिफ्ट देखकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)