विदेश की खबरें | पाकिस्तान में लश्कर-ए-झांगवी के तीन आतंकवादी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे प्रतिबंधित लश्कर-ए-झांगवी समूह के तीन आतंकवादियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।
लाहौर, 14 जुलाई आतंकवादी हमले की साजिश रच रहे प्रतिबंधित लश्कर-ए-झांगवी समूह के तीन आतंकवादियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने लाहौर से 95 किलोमीटर दूर गुजरांवाला जिले में उनकी मौजूदगी की सूचना मिलते ही आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.
पुलिस ने बताया, ‘‘पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झांगवी (एलईजे) के तीन आतंकवादियों के गुजरांवाला जिले के मुख्य जीटी रोड पर होने और गुजरांवाला शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश के बारे में गोपनीय सूचना मिली।’’
सीटीडी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘सीटीडी दल ने सोमवार की शाम छापा मारा और तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया।’’
यह भी पढ़े | भगवान राम पर नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा के बयान से भड़के संत और विहिप.
बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद साकिब, अब्दुल मलिक और मुजाहिद इकबाल के रूप में की गई है।
इसमें कहा गया है कि इनके पास से विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटर बरामद किये गये है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)