विदेश की खबरें | पाकिस्तान में आयुध कारखाना में विस्फोट में तीन की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में रावलपिंडी जिले के वाह कैंट इलाके में पाकिस्तान आयुध कारखाने (पीओएफ) के एक संयंत्र में बृहस्पतिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

इस्लामाबाद, 12 अगस्त पाकिस्तान में रावलपिंडी जिले के वाह कैंट इलाके में पाकिस्तान आयुध कारखाने (पीओएफ) के एक संयंत्र में बृहस्पतिवार को हुए शक्तिशाली विस्फोट में तीन कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना के मीडिया विंग अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि विस्फोट संयंत्र में "तकनीकी खराबी" के कारण हुआ, जिसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

विस्फोट से पास की इमारत के शीशे टूट गए।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार बचाव सेवाएं, दमकल विभाग और सुरक्षा अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान आयुध कारखाने देश में सबसे बड़ा रक्षा औद्योगिक परिसर है और रक्षा उत्पादन मंत्रालय के तहत काम करता है। खबर के मुताबिक, यह पारंपरिक हथियार और गोला-बारूद का निर्माण करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\