देश की खबरें | राजस्थान के बूंदी में बस पलटने से तीन लोगों की मौत, 13 घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बूंदी जिले में लालसोट-कोटा मेगा राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस खंभे से टकराकर पलट गई, जिससे इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोटा, 17 नवंबर राजस्थान के बूंदी जिले में लालसोट-कोटा मेगा राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस खंभे से टकराकर पलट गई, जिससे इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब दो बजे तेज रफ्तार बस 43 यात्रियों को लेकर सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित माताजी मंदिर से लौट रही थी, उस दौरान ही यह हादसा हो गया।
इस दुर्घटना में अरविंद सिंह (62), अंतिम कुमार वैष्णव (28) और बस के कंडक्टर मांगीलाल राठौर (60) की मौत हो गई।
एक तीर्थयात्री ने संवाददाताओं को बताया कि बस बहुत तेज गति से चल रही थी, तभी चालक ने सड़क पर एक गड्ढे से बस को बचाने का प्रयास किया, जिससे बस उसके नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशीष भार्गव ने बताया कि अरविंद सिंह और अंतिम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर ने कोटा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
डीएसपी ने बताया कि घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो महिलाओं समेत तीन घायलों की हालत गंभीर है।
भार्गव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)