देश की खबरें | श्रीनगर में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

श्रीनगर, 31 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पन्था चौक इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए और चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जेवान इलाके में 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हुए हमले में शामिल था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये तीनों आतंकवादी श्रीनगर में पन्था चौक में हुई मुठभेड़ में मारे गए। मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का भी एक जवान घायल हो गया। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद राथेर के तौर पर हुई है।

आईजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘...सुहैल जेवान आतंकवादी हमले में शामिल था। जेवान हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं।’’

जेवान हमले में शामिल दो आतंकवादी बृहस्पतिवार को अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में मारे गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\