देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकी मारे गए, एक सैनिक शहीद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादी मारे गये और सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 29 अगस्त जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादी मारे गये और सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जादूरा गांव में तलाश अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़े | Amit Shah Health Update: गृह मंत्री अमित शाह हुए ठीक, जल्द ही AIIMS से होंगे डिस्चार्ज.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ प्रारंभ हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये । उन्होंने बताया कि तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं ।

यह भी पढ़े | Martyr Prashant Sharma: उत्तर प्रदेश सरकार शहीद प्रशांत शर्मा के परिजनों को देगी 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, घर के एक सदस्य को नौकरी.

उनकी पहचान आदिल हाफिज, अर्शिद अहमद डार और रऊफ अहमद मीर के तौर पर हुई। तीनों पुलवामा के निवासी थे और आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी पहले भी आतंकी वारदात में शामिल रहे थे। पुलिस और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले समेत इलाके में कई आतंकी घटनाओं की साजिश रचने और उन्हें अंजाम दिए जाने में उनकी संलिप्तता रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के मुताबिक हाफिज पिरछू पुल पर सुरक्षा बलों की टुकड़ी पर हमला से जुड़े मामले में संलिप्त था। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी और एक कर्मी घायल हो गया था ।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आतंकियों के शवों को दफनाने के लिए बारामूला भेजा जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के निकट परिजनों को बारामूला में अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी।

मुठभेड़ स्थल से हथियार और कारतूस बरामद किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\