IND vs NZ 2nd Test 2024: भारतीय टीम में तीन बदलाव थोड़ा घबराहट भरा फैसला लगा; सुनील गावस्कर

पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में अंतिम एकादश में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा.

IND vs NZ 2nd Test 2024: भारतीय टीम में तीन बदलाव थोड़ा घबराहट भरा फैसला लगा; सुनील गावस्कर
Sunil Gavaskar (img: tw)

पुणे, 24 अक्टूबर : पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में अंतिम एकादश में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं. उन्होंने मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल की जगह क्रमशः आकाश दीप और शुभमन गिल टीम में शामिल करने के साथ कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन को मौका दिया है.

गावस्कर ने गुरुवार को यहां टॉस के बाद मैच के प्रसारकों से कहा, ‘‘यह भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है. आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं.’’ पिछले सप्ताह पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पीछे है. बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम 46 रन पर आउट हो गयी थी. गावस्कर ने कहा, ‘‘जब तक चोट की चिंता न हो, मैं बहुत सी टीमों को तीन बदलाव करते नहीं देखता. यह भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd Test 2024 Day 1 Lunch Break: लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 92 रन, आर अश्विन ने झटके 2 विकेट

वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने से पता चलता है कि वे अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हैं. उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, उन्हें निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हां, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इकाई में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा क्योंकि उनकी गेंद वामहस्त बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ निकलती है.’’


संबंधित खबरें

IND vs NZ, ICC CT 2025 Final Live Streaming: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल के JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग में हो रही परेशानी? ऐसे करें फिक्स

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा घमासान मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 3 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Rohit Sharma ICC Captaincy Record: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन; यहां देखें ‘हिटमैन’ के आकंड़ें

India Beat New Zealand, ICC Champions Trophy 2025 12th Match: न्यूजीलैंड को हराया टीम इंडिया ने चुकता किया 24 साल पुराना हिसाब, आज के मुकाबले में बने ये अनोखे रिकॉर्ड्स

\