Uttar Pradesh: बाल संरक्षण गृह से तीन लड़के फरार, सहायक अधीक्षक समेत सात पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सरकारी बाल संरक्षण गृह से तीन लड़कों के भाग जाने के मामले में सहायक अधीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 21 अप्रैल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर में एक सरकारी बाल संरक्षण गृह से तीन लड़कों के भाग जाने के मामले में सहायक अधीक्षक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुजफ्फरनगर शहर स्थित बाल संरक्षण गृह से तीन लड़के फरार हो गए थे. इनमें से दो को चोरी, जबकि एक को दुष्कर्म के मामले में पकड़कर यहां रखा गया था. यह भी पढ़ें : Noida: सरकारी नौकरी का झांसा देकर दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म

सिंह के मुताबिक, मामले में संरक्षण गृह के सहायक अधीक्षक आसाराम और होमगार्ड जवान-राजेंद्र, नफीस व सुशील कुमार के अलावा संरक्षण गृह से भागे तीनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि संरक्षण गृह से फरार हुए लड़कों में से दो को पकड़ लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

Share Now

\