विदेश की खबरें | गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर में संघर्ष के कारण हजारों लोग अस्पताल में फंसे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इजराइल ने हमास के खिलाफ अपने तीन महीने पहले शुरू किए गए हमलों को बढ़ाने का फैसला किया है और नागरिकों को खान यूनिस छोड़ने का आदेश दिया है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने कहा कि इस क्षेत्र में 88,000 फलस्तीनी रहते हैं और अन्य जगहों पर संघर्षों के कारण विस्थापित 4,25,000 अन्य लोग भी बस गए हैं।

सहायता समूह ‘डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ ने कहा कि उसके कर्मचारी करीब 850 रोगियों और हजारों विस्थापितों के साथ नासिर अस्पताल में फंस गए हैं क्योंकि आसपास की सड़कों तक पहुंचना असंभव है और बहुत खतरनाक भी है।

नासिर अस्पताल दक्षिणी गाजा में स्थित केवल दो अस्पतालों में से एक है जहां गंभीर रूप से बीमार रोगियों का अब भी उपचार संभव है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी कहा कि अस्पताल को अलग-थलग कर दिया गया है।

इजराइल की सेना ने कहा कि उसके जवान एक दिन पहले खान यूनिस शहर की घेराबंदी पूरी करने के बाद वहां चरमपंथियों के साथ लड़ रहे हैं।

उसने कहा कि वहां अभियान के तहत उसके विमान लक्ष्यों पर निशाना साध रहे हैं और उन्होंने केंद्रीय तथा उत्तरी गाजा में भी संदिग्ध चरमपंथियों को निशाना बनाया है।

मंगलवार को खान यूनिस के दक्षिणी हिस्से से हजारों लोग रफाह शहर की ओर निकले। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मिस्र की सीमा से लगे रफाह शहर में और इसके आसपास करीब 15 लाख लोग आश्रयगृहों तथा तंबुओं के शिविरों में रह रहे हैं। यह संख्या गाजा की आबादी की करीब दो-तिहाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)