यहां बृहस्पतिवार को भी सार्वजनिक दर्शन की प्रक्रिया जारी रही। एक दिन पहले शुरू हुए सार्वजनिक अंतिम दर्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिसके कारण वेटिकन ने कहा कि इसे अधिक समय तक जारी रखने पर विचार किया जाएगा।
शुरू के साढ़े आठ घंटे में लगभग 20 हजार लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पोप और उनके समावेश के संदेश के प्रति समर्पित शोकग्रस्त श्रद्धालु सेंट पीटर्स स्क्वायर से बेसिलिका के पवित्र द्वार तक शोक मनाने में शामिल हो गए।
वहां से लोगों की लंबी कतार बेसिलिका के केंद्रीय गलियारे से होते हुए पोप के ताबूत तक पहुंची।
पोप के दर्शन के लिए बुधवार देर शाम तक प्रतीक्षा तीन या चार घंटे की हो गई और ये बढ़ती ही जा रही थी। भीड़ प्रबंधन करने वाले एक व्यक्ति ने अनुमान लगाया कि प्रतीक्षा पांच घंटे के करीब थी।
यहां तीन दिन तक पोप के अंतिम दर्शन के बाद, शनिवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में होने वाले उनके अंतिम संस्कार में कई राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की योजना है।
पोप को खुले ताबूत में रखा गया है, जिसके पास चार स्विस गार्ड खड़े थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY