खेल की खबरें | इस टीम में अनंत संभावनाएं हैं: रूट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कहा कि कोच ब्रैंडन मैकुलम की क्रिकेट खेलने की ‘बैजबॉल’ रणनीति इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कौशल से बिलकुल मेल खाती है और यही चीज टीम के लिए अनंत संभावनाएं पैदा करती है।

नागपुर, पांच फरवरी स्टार बल्लेबाज जो रूट ने कहा कि कोच ब्रैंडन मैकुलम की क्रिकेट खेलने की ‘बैजबॉल’ रणनीति इंग्लैंड के खिलाड़ियों के कौशल से बिलकुल मेल खाती है और यही चीज टीम के लिए अनंत संभावनाएं पैदा करती है।

रूट बृहस्पतिवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रूट ने अपना आखिरी वनडे भारतीय सरजमीं पर नवंबर 2023 में ही खेला था जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर विश्व कप मैच में उनका सामना पाकिस्तान से हुआ था जिसमें उन्होंने 72 गेंद पर 60 रन बनाए थे।

मैकुलम की ‘बैजबॉल’ रणनीति से इंग्लैंड की टीम को काफी फायदा हुआ है, इसके बारे में पूछे जाने पर 34 वर्षीय रूट ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड टेस्ट टीम में उनके साथ काम करने का अनुभव है और उन्हें पता है कि वह क्या करने जा रहे हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में रूट ने कहा, ‘‘मैकुलम जिस तरह से खेल को देखते हैं, वह टीम और टीम के कौशल के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है। टीम में एक रोमांचक मिश्रण है। जब आप यह सब एक साथ देखते हैं तो इस टीम या खिलाड़ियों के लिए अनंत संभावनाएं हैं। ’’

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पहले ही स्वीकार कर लिया है कि रूट भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

रूट ने 171 वनडे मैच खेले हैं और हाल में पार्ल रॉयल्स के साथ एसए20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\