T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ट्रेंट बोल्ट का टूटा दिल, रिटायरमेंट का कर दिया ऐलान

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट होगा.

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ट्रेंट बोल्ट का टूटा दिल, रिटायरमेंट का कर दिया ऐलान
Trent Boult (Photo Credit: @BLACKCAPS)

तारोबा (त्रिनिदाद), 15 जून: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट होगा. बोल्ट 2011 में पदार्पण करने के बाद से न्यूजीलैंड टीम के अहम सदस्य रहे है. उन्हें टी20 विश्व कप , एकदिवसीय विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने का अनुभव है. उन्होंने ने 2014 से चार टी20 विश्व कप में भाग लिया है. यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: 'यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मिलना चाहिए मौका', एस श्रीसंत ने भारतीय सलामी जोड़ी पर दिया का बड़ा बयान

बोल्ट ने युगांडा पर न्यूजीलैंड की नौ विकेट की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ मैं अपनी बात करूं तो यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप होगा। मुझे बस इतना ही कहना है.’’ युगांडा के खिलाफ मैच से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के सुपर आठ दौर से बाहर हो गयी थी। टीम अब ग्रुप सी में अपने आखिरी मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना करेगी जो टी20 विश्व कप में 34 साल के इस बायें हाथ के गेंदबाज का आखिरी मैच होगा.

उन्होंने सुपर आठ से बाहर होने पर कहा, ‘‘ निश्चित रूप से हम टूर्नामेंट में ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे. इसे पचा पाना कठिन है। हम निराश है कि आगे नहीं बढ़ सके लेकिन जब भी आपको देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो यह गर्व का क्षण होता है.’’

इस प्रारूप के विश्व कप में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सत्र से पहले टीम 2014 के बाद से हर बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ देश के लिए खेलने को लेकर ड्रेसिंग रूम में बहुत गर्व का माहौल है। पिछले कई वर्षों में हमारे रिकॉर्ड बेहतरीन रहे हैं। दुर्भाग्य से बीते सप्ताह हम अच्छा नहीं खेल सके और क्वालीफिकेशन से बाहर हो गये।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Trent Boult New Milestone: ट्रेंट बोल्ट ने टी20 में पूरे किए 300 विकेट, शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे; अपने नाम की बड़ी उपलब्धि

Rohit Sharma New Milestone: टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड, बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

Mumbai Beat Hyderabad, TATA IPL 2025 41th Match Scorecard: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, रोहित शर्मा ने खेली धुआंधार पारी; यहां देखें SRH बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs MI, TATA IPL 2025 41th Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 144 रनों का लक्ष्य, हेनरिक क्लासेन ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

\