Ind vs Aus 3rd T20 2023: रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, ओस इतनी थी कि प्रति ओवर 14 रन भी बनाना नहीं था मुश्किल

भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिये ओस को जिम्मेदार ठहराया.

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी, 29 नवंबर:  भारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिये ओस को जिम्मेदार ठहराया. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन दे डाले और 222 रन बनाने के बावजूद मेजबान टीम हार गई. ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बनाये.कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन दिये और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली.

गायकवाड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है. ऐसा लग रहा था कि हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं. यह गेंदबाजों के लिये काफी कठिन था.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के हालात में प्रति ओवर 12 , 13 या 14 रन भी बन सकते थे. लिहाजा यह चिंता की बात नहीं है. हालात कठिन थे और इसे स्वीकार करके आगे बढना होगा. ’’ आस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन बनाये. यह भी पढ़े:  भारत ए ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ए महिला टीम को हराया, श्रेयंका पाटिल ने आखिरी ओवर में 12 रनों का बचा कर बनी प्लेयर ऑफ द मैच 

गायकवाड़ ने कहा,‘‘मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की. एक समय उन्हें तीन ओवर में 50 रन चाहिये थे और उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है. ’’ श्रृंखला का चौथा मैच रायपुर में शुक्रवार को खेला जायेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\