देश की खबरें | महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा से पहले अदाणी समूह को परियोजनाओं की मंजूरी देने में जल्दबाजी की गयी: कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार पर राज्य में चुनाव की घोषणा से पहले अदाणी समूह के लिए परियोजनाओं को मंजूरी देने में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग ‘‘इन खेलों को पहले ही देख चुके हैं।’’
नयी दिल्ली, 18 नवंबर कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार पर राज्य में चुनाव की घोषणा से पहले अदाणी समूह के लिए परियोजनाओं को मंजूरी देने में जल्दबाजी करने का आरोप लगाया और कहा कि लोग ‘‘इन खेलों को पहले ही देख चुके हैं।’’
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि महायुति के शीर्ष नेताओं की हाल की टिप्पणियों से यह स्पष्ट हो गया है कि महायुति सरकार इन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए इतनी जल्दी में क्यों थी।
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी, उससे पहले भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ‘‘मोदाणी’’ के लिए परियोजनाओं को मंजूरी देने में जुट गई थी।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। जरा याद कीजिए कि उन्होंने सत्ता में अपने आख़िरी कुछ दिन कैसे बिताए थे। 15 सितंबर 2024: ‘मोदाणी’ को महाराष्ट्र में 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति का ठेका मिला, वो भी बढ़ी हुई उपभोक्ता कीमतों पर। महाराष्ट्र के लोगों को अधिक पैसे देने होंगे। 30 सितंबर 2024: 255 एकड़ पारिस्थितिक रूप से बेहद नाज़ुक ‘साल्ट पैन’ भूमि मोदाणी को सौंपी गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘10 अक्टूबर 2024 : मध में 140 एकड़ जमीन मोदाणी को सौंपी गई। 14 अक्टूबर 2024: मुंबई में देवनार लैंडफिल से 124 एकड़ जमीन मोदाणी को सौंपी गई।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘लेकिन, महाराष्ट्र के लोग इन खेलों को पहले ही देख चुके हैं। वे निश्चित रूप से महा विकास आघाडी को स्पष्ट और निर्णायक जनादेश देंगे।’’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)