खेल की खबरें | कोहली, कोंस्टास के बीच हुई तीखी झड़प, कोंस्टास ने कहा कि गलती से कोहली उनसे टकराये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए ।

मेलबर्न, 26 दिसंबर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए ।

आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए ।

दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी । इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया । मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की ।

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराये थे । उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए । यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है ।’’

कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे । मुझे समझ में ही नहीं आया । मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया । क्रिकेट में यह सब होता रहता है ।’’

कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे । उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया । वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए ।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ देखो कि विराट कहां से चलकर आया है ।वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की । मुझे इसमें कोई शक नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि अंपायर और मैच रैफरी इस घटना पर गौर करेंगे । उस समय फील्डर को बल्लेबाज के करीब नहीं होना चाहिये था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे ऐसा लगा कि कोंस्टास ने काफी देर बाद ऊपर देखा । उसे पता भी नहीं चला कि कोई उसके सामने है । स्क्रीन पर दिख रहे उस व्यक्ति (कोहली) को जरूर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे ।’’

‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ की रिपोर्ट के अनुसार मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट घटना की समीक्षा करेंगे ।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है । अगर खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या कंधे लगाते हैं , चाहे जान बूझकर या अनजाने में तो इस नियम का उल्लंघन माना जायेगा ।

लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है । लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं । चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\