खेल की खबरें | ऐसा समय आया जब हमारे पास प्लेआफ में जाने के मौके थे : पंत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आईपीएल 2025 में कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन मौके भुना नहीं सकी जिससे प्लेआफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा ।
अहमदाबाद, 23 मई लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आईपीएल 2025 में कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन मौके भुना नहीं सकी जिससे प्लेआफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा ।
लखनऊ को प्रदर्शन में निरंतरता का खामियाजा भुगतना पड़ा और कई करीबी मुकाबलों में उसे पराजय भी मिली ।
पंत ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से जीत के बाद कहा ,‘‘ हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी । टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके । लेकिन यह खेल का हिस्सा है ।’’
उन्होंने दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ । लखनऊ ने सत्र में अपने अभियान का आगाज मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव के बिना किया ।
शार्दुल ठाकुर को सत्र के बीच में शामिल किया गया जबकि आवेश और आकाश ने वापसी की । मयंक दो मैच खेलने के बाद बाहर हो गए ।
पंत ने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट की शुरूआत में कई फिटनेस समस्यायें थी । हमने तय किया था कि इस पर बात नहीं करेंगे । फील्डिंग में हमे कमी खली । हम बहाने नहीं बना सकते । बस गलतियों से सीखकर आगे बढना है ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)