देश की खबरें | अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वाला कर्नाटक का युवक जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा

मेंगलुरु, 29 जून अपने अपहरण का नाटक रचकर माता-पिता से फिरौती वसूलने की कोशिश करने वाला उडुपी का 25 वर्षीय युवक आखिरकार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक वरुण नायक गोवा में दोस्तों के साथ मजे कर रहा था जब उन्होंने अपहरण के नाटक की साजिश रची। नायक को जुएं की लत है।

नायक ने अपने दोस्तों के मोबाइल फोन से अपने माता-पिता को फोन किया और उनसे कहा कि कुछ अजनबियों ने उसका अपहरण कर लिया है तथा वे फिरौती के तौर पर पांच लाख रुपये मांग रहे हैं।

इससे चिंतित माता-पिता ने उडुपी शहर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन गोवा में थी और उन्होंने शहर में एक दल भेजा।

युवक को मंडोवी नदी के बीच में स्थित एक कैसिनो से पकड़ा गया, जहां वह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था।

नायक को मंगलवार को उडुपी लाया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपने माता-पिता से पैसे वसूलने के लिए अपहरण की कहानी गढ़ने की बात स्वीकार की।

सूत्रों ने बताया कि उसने पहले बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह बेरोजगार था। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)