देश की खबरें | प्रेम प्रसंग में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली अंतर्गत कटरा मुहल्ले में शनिवार सुबह प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बांदा (उप्र), 28 मई उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय की शहर कोतवाली अंतर्गत कटरा मुहल्ले में शनिवार सुबह प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानपुर देहात के भोगनीपुर का रहने वाला युवक प्रखर मिश्रा (26) शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मुहल्ले में किराये के कमरे में रहकर हिमालया निजी कंपनी में उत्पाद बेचने (एमआर) का काम करता था।
अधिकारी ने बताया कि युवक ने शनिवार सुबह कमरे का दरवाजा बंद कर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि शव के पास एक तमंचा पाया गया है, जिसमें फायर किया हुआ कारतूस का खोखा फंसा था। पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
अधिकारी ने बताया कि उसकी डायरी से दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं, जिनमें उसने एक लड़की को आत्महत्या के लिए बाध्य करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)