ईटानगर, 11 अप्रैल अरूणाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राजधानी परिसर में आ रही एंबुलेंस, पुलिस और एफसीआई की गाड़ियों समेत सभी वाहनों को शनिवार से संक्रमण मुक्त करना शुरू किया।
राजधानी परिसर में ईटानगर, नहारलागुन, निरजुली और बंदरदेवा क्षेत्र आत हैं जो पापुम पारे जिले के हिस्सा हैं।
उपायुक्त कोमकार डूलोम ने कहा कि राजधानी परिसर में आने वाले सभी वाहनों को विभिन्न प्रवेश केंद्रों पर संक्रमण मुक्त किया जाएगा।
डूलोम ने बंदरदेवा जांच चौकी पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किये जा रहे संक्रमण मुक्त कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें राज्य में कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों के बीच इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलायी जाएगी।
इस बीच अरूणाचल वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ने दिन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रदेश इकाई को 11000 मास्क दान दिये।
आईएमए ने कहा कि ये मास्क गरीबों के बीच बांटे जायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तार नाचुंग ने कहा कि पार्टी ने डोइमुख शहर के समीप लोगों में 500 मास्क बांटे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)