देश की खबरें | भारी बारिश से दिल्ली में यातायात व्यवस्था चरमरा गई, कई इलाकों में जलभराव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में व्यापक जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को जलमग्न सड़कों और गलियों से होकर गुजरना पड़ा।
नयी दिल्ली, 29 जुलाई दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में व्यापक जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को जलमग्न सड़कों और गलियों से होकर गुजरना पड़ा।
शहर के विभिन्न हिस्सों से आई तस्वीरों में जाम लगे चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं। कई इलाकों में पानी घुटनों तक पहुंच गया था, जिससे कार और दोपहिया वाहन आंशिक रूप से डूब गए।
आईटीओ, महरौली-गुरुग्राम रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नेहरू प्लेस, कैलाश कॉलोनी रोड, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, आजाद मार्केट अंडरपास और जखीरा अंडरपास जैसे कई इलाकों में यातायात जाम रहा।
इसके अलावा कनॉट प्लेस, सदर बाजार और चांदनी चौक सहित अन्य स्थानों पर जलभराव हुआ जिससे दुकानदारों पर असर पड़ा और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुईं।
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन ने बताया कि कुतुब रोड, तेलीवाड़ा, क्रॉकरी मार्केट, टोलियावाली गली, रुई मंडी, गांधी मार्केट और पान मंडी जैसे इलाकों में तीन से चार फुट तक पानी जमा हो जाने से स्थिति गंभीर हो गई है, जिससे पैदल निकले लोगों के लिए भी चलना मुश्किल हो गया है।
एसोसिएशन ने दावा किया, "बारिश होते ही सदर बाज़ार में कई घंटों के लिए बिजली गुल हो जाती है। शॉर्ट सर्किट या करंट लगने के खतरे को रोकने के लिए बिजली काट दी गई थी क्योंकि कई दुकानों में पानी घुस गया था।"
इस बीच, कनॉट प्लेस स्थित नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए) ने वाणिज्यिक परिसर के कई ब्लॉकों में जलभराव के वीडियो साझा किए।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार, मंगलवार सुबह बाढ़ नियंत्रण कक्ष में जलभराव के संबंध में लगभग 90 कॉल प्राप्त हुईं।
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि मिंटो ब्रिज अंडरपास, मूलचंद अंडरपास और पुल प्रहलादपुर जैसे ‘हॉटस्पॉट’ पर जलभराव नहीं है।
उन्होंने कहा, “ बदलती दिल्ली – जलभराव से राहत की ओर! जहां हर बरसात में पानी रुक जाता था, अब वहां से ट्रैफिक भी बिना रुके गुजर रहा है। सपनों की दिल्ली अब सिर्फ वादा नहीं, हकीकत बन रही है।”
वर्मा ने तीनों स्थानों पर सुचारू यातायात के वीडियो साझा किए।
हालांकि, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलजमाव की सूचना मिली थी और इसके कारण कुछ समय के लिए यातायात का मार्ग बदलना पड़ा था।
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, "मिंटो ब्रिज पर जलजमाव डीजेबी (जल बोर्ड) के नाले के ‘ओवरफ्लो’ होने के कारण हुआ, लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं रहा। यातायात का 10 से 15 मिनट के लिए मार्ग बदलना पड़ा।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)