जरुरी जानकारी | शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 105 अंक चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ।

मुंबई, नौ सितंबर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,793.14 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 431.58 अंक चढ़कर 60,119.80 के पार पहुंच गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.60 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,833.35 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विप्रो और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख था। अमेरिकी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त में बंद हुए।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.73 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 90.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,913.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\