जरुरी जानकारी | शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, नुकसान में आया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को स्थानीय बाजार भी बढ़त के साथ खुले। लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आ गए।

मुंबई, 27 दिसंबर एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को स्थानीय बाजार भी बढ़त के साथ खुले। लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार नीचे आ गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 404.21 अंक की बढ़त के साथ 60,970.63 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.45 अंक के लाभ के साथ 18,134.05 अंक पर खुला।

हालांकि, बाद में सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और यह 74.9 अंक के नुकसान के साथ 60,491.52 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 15.10 अंक के नुकसान के साथ 17,999.50 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे।

वहीं बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में कारोबार कर रहा था। सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे।

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 721.13 अंक या 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,566.42 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 207.80 अंक या 1.17 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,014.60 अंक रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\